Pakur News: उपायुक्त समेत अधिकारियों ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण


ग्राम समाचार, पाकुड़। आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को छठ घाटों की साफ – सफाई व अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य अधिकारियों शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, अंचल अधिकारी आलोक वरण केसरी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर आदि उपस्थित थे। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने रामसागर पोखर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया उपायुक्त ने पर्व से पूर्व घाट की अच्छी तरह से साफ - सफाई करने की बात कहीं ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। टीम के सदस्यों ने रामसागर पोखर के अलावा अखारी पोखर,काली भसान,टीन बांग्ला पोखर,साधु पोखर,शिव शीतला मंदिर, सिंधीपाड़ा,बागती पाड़ा,रेलवे कलपोखर,तांतीपाङा,कालिकापुर,रानी दिग्घी पोखर आदि छठ घाटों का जायजा लिया और जरूरी इंतजाम करने को संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया। कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय की घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या घाटो पर फिसलन न रहें,क्योंकि इन जगहों पर अर्घ्य हेतु श्रद्धालु आते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने को कहा। उपायुक्त ने आम लोगों से अपील किया कि कोविड-19 (कोरोना वायरस  के संभावित खतरे को देखते हुए घरों में ही छठ महापर्व को मनाएं घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करें राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया विभिन्न छठ कमेटी सदस्यों के साथ बैठक कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें