Jamshedpur News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एलान , बोले केंद्र को भेजेंगे सरना कोड प्रस्ताव


 


ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उप चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि 15 नवम्बर से पहले सरना कोड के लिए विशेष सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2021की जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग काॅलम दशाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा आदिवासियों की पहचान बरकरार रखने और सरना धर्म कोड के लिए काॅलम नहीं दशाये जाने को लेकर मैंने राज्यपाल से बातचीत की है। इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है। एक- दो में राज्यपाल के पास विशेष सत्र आहूत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। 15 नवम्बर से पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आगामी जनगणना में आदिवासियों की पहचान व धर्म कोड को लागू करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। गौरतलब है कि लम्बे समय से राज्य के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ -साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से आगमी जनगणना में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की जा रही है। 

कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर।



Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें