ग्राम समाचार, दुमका। आखिरकार मारपीट की घटना के तीन दिन के बाद पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा के हस्तक्षेप पर शनिवार के देर शाम रानीश्वर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई हैं ।बुधबार के देर शाम मोहुलबोना के लालकार्ड धारी बिनोद कुमार सिंह को महिला स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली दुकान के बिचौली जैनुल अंसारी, उसके पुत्र आबुल अंसारी एबंअलाउद्दीन अंसारी ने बिनोद को लाठी एबं रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं ।गुरुबार बिनोद थाना पंहुचकर लिखित सूचना दिया था ।प्राथमिकी दर्ज नही करने एबं मेडिकल चेकअप नहीं करने को लेकर 29 अक्टूबर को ग्राम समाचार में घटना की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं । 30 अक्टूबर शुक्रवार बिनोद अपने साथी राजकुमार बर्मा के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाया हैं ।एसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा को प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त आदेश दिया हैं ।उस आदेश के बाद थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया हैं।वही बिनोद ने बताया हैं कि मामले को दबाने के लिये हाई लेवल गेम शुरू हो गया हैं ।पंचायत के उप मुखिया एबं एक अनाज कारोबारी उसे मामला बापस लेने के लिये दबाव दे रहा हैं ।राजकुमार ने बताया हैं कि शनिबार वह बिनोद के साथ एफआईआर कराने थाना पंहुचने पर एक सअनि ने उसे आपराधिक मामले में फसादेने का धमकी दिया हैं ।राजकुमार ने बताया हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराने पर यहा खाद्यान्न कालाबाजारी का बड़ा घोटाला प्रकाश में आयेगा ।
गौतम चटर्जी,ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें