Gurugram News : शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन की ओर से रेजांगला युद्ध के शहीदों को याद कर श्रद्धांजली दी

 

रेजांगला दिवस के अवसर पर शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन की ओर से पालम विहार स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें 1962 के भारत-चीन के बीच लड़े गए युद्ध में ऐतिहासिक युद्ध रेजांगला युद्ध के वीर सपुतों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धांजली दी । इस अवसर पर पुर्व एयर मार्शल के डी सिंह ने रेजांगला युद्ध पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह 13 कुमाउॅ रेजीमेन्ट की चार्ली कम्पनी ने मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र विजेता के नेतृत्व में केवल 3 जेसीओ एवं 120 जवानों ने 1300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया और अंतिम सैनिक अंतिम गोली को चरितार्थ करते हुए 114 जाबांज मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए । इन शहीदों में ज्यादातर इसी क्षेत्र के वीर अहीर जवान थे जिसके कारण 13 कुमाउॅ रेजीमेन्ट को शुरवीरों में अति शुरवीर वीर अहीर का सम्मान मिला । पूर्व सेना उपप्रमुख ले0 जनरल जे बी एस यादवा ने शहीदों को नमन करते हुए बताया की रेजांगला युद्ध में जवानों ने अदभुत सहास का परिचय दिया जिनकी शैर्यगाथा स्कूली बच्चों को बताई जानी चाहिए ताकि इनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा हो और वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बन सके । शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डाॅ0 टी सी राव ने जानकारी दी की वे रेजांगला की शैर्यगाथा को सभी तक पहुचाने के लिए कुछ प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के संपर्क में हैं और प्रयाशरत है कि रेजांगला युद्ध पर एक फिल्म बनकर अगले साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों मे ंप्रदर्शित किया जाए । श्रद्धांजली सभा में क्षेत्र के काफी वैट्रन एवं गणमान्य लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए जिनमें प्रमुख रुप से ले0 जनरल रविन्द्र यादव, मेजर जनरल एस के यादव, मेजर जनरल के एन सिंह, ब्रिगेडियर सुखवीर सिंह, पूर्व एयर वाईस मार्शल एस सी वोहरा, कमांडर चन्द्रहास, कमांडर वी पी यादव, कर्नल महा सिंह, कर्नल रौशन लाल यादव, कर्नल सुभाष यादव, कर्नल सी एस कालरा, कर्नल एस वी जोशी, कमांेडोर सतीश नायर, ले0 कमांडर पी डी यादव, कमांडर साकेत सिंह, मेजर सत्यनारायण यादव, मेजर आर के राव, कप्तान राजेन्द्र यादव, ले0 सत्यवीर सिंह, सुबेदार ओमवीर, सुबेदार कृष्ण कुमार, श्री नेकी राम यादव, श्री उमेद सिंह, श्री राजकुमार, सतीश यादव, वी आर यादव, के अलावा काफी संख्या मे ंलोग उपस्थित थे । अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल महावीर सिंह ने श्रद्धांजली सभा में आए लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में क्षेत्र के आसपास रहने वाले सभी वैट्रन एवं गणमान्य लोगों से ऐसे अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की । 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें