Dumka News: ग्राम सभा मे होगी पंद्रह वित्त आयोग के योजना का चयन,लाभुक समिति से होगी कार्य

ग्राम समाचार, दुमका।  पंद्रह वित्त आयोग के तहत यहां 48 लाख48 हजार 190 रुपये के लागत पर पीसीसी पथ निर्माण, पेभर्स ब्लॉक पथ, पक्का सिंचाई नाली का निर्माण  ,खुले मेंसौच मुक्त कार्य की क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार बिकास भबन में पंचायत समिति की बैठक हुई हैं ।प्रमुख अशोक किस्कु के अध्यक्षता में , प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार के संचालन में हुई बैठक में समिति के सदस्यों के साथ बिचार विमर्श कर योजना का चयन हेतु ग्राम सभा कराने का सुझाव दिया हैं ।साथ ही योजना की क्रियान्वयन हेतु लाभुक समिति का गठन ग्राम प्रधान के माध्यम से कराने कहा गया हैं ।जिस गांव में ग्राम प्रधान का पद रिक्त हैं उस गांवों में ग्राम सभा के अध्यक्ष के माध्यम से लाभुक समिति का गठन किया जायेगा । योजनाओं का एकरारनामा प्रमुख एबं बीडीओ के संयुक्त हस्ताक्षर पर होगी।साथ ही योजना कार्य का भुगतान बीडीओ एबं ग्राम पंचायत पर्यबेक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर में होगी।बैठक में उप प्रमुख नौशाद सेख, सदस्य प्रदीप मंडल, पातरास मुर्मू, चित्रा कविराज, कुमकुम राय, उज्जबल पाल, एबं अन्य सदस्यों के साथ प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी     बिश्बनाथ सिंह, मनरेगा के सहायक अभियंता अनंत भंडारी, कनीय अभियंता मैथ्यूज़ हेम्ब्रम, सोमनाथ दत्त, मौजूद थे ।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर (दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें