Bounsi News: छठ महापर्व के अवसर पर बाजारों के साथ साथ पापहरणी सरोवर में देखी गई श्रद्धालुओं की भारी भीड़

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। चार दिनों तक चलने वाली आस्था का महापर्व छठ को लेकर बौसी प्रखंड में खरीदारी जोर शोर से हो रही है। शहरी क्षेत्र में बाजार पूजा की सामग्रियों से भरी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर मंदार की तराई में स्थित पापहरणी सरोवर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में देखने को मिली, सभी वहां स्नान ध्यान कर रहे थे। 



वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले हाट में भी व्रती पूजा सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। डलिया और सूप के साथ फल-फूल एवं गन्ने की खरीदारी भी कर रहे हैं। आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड वासियों में काफी उत्साह देखी जा रही है। व्रती नहाए खाए के साथ इस महापर्व का शुभारंभ करते हैं। छठ पर्व में शुद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। घर के सभी सदस्य शुद्धता को लेकर सतर्क रहते हैं। यही एकमात्र पर्व है जिसमें डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देते हैं। पुनः प्रातःकाल उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था का महापर्व छठ का समापन हो जाता है। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के दिन व्रती उपवास पर रखते हैं और रात्रि में खीर दूध गुड और केले से पूजा करके ईश्वर का भोग लगाते हैं। भोग लगाने के बाद सपरिवार मिलकर एक साथ प्रसाद को ग्रहण करते हैं। महिलाएं रात्रि में छठी मैया के गीत गाती हैं। आस्था का महापर्व छठ की भक्ति में लोग डूब गए हैं।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें