Banka News: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, कल होगी मतगणना

 ग्राम समाचार,बांका। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन– 2020 को लेकर समाहरणालय सभागार ,बांका में जिला निर्वाचन पदाधिकारी– सह– जिला पदाधिकारी बांका एवं पुलिस अधीक्षक बांका के द्वारा 10.11.2020 को मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।



 दिनांक 10.11.2020 को मतगणना कार्य पीबीएस कॉलेज बांका में 161–बांका, 162–कटोरिया एवं 163 –बेलहर विधानसभा क्षेत्र का तथा डायट बांका में 159–अमरपुर एवं 160–धोरैया विधानसभा क्षेत्र का प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगा। स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना कार्य निष्पादित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पीबीएस कॉलेज बांका एवं डायट बांका में वज्रगृह मतगणना स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 10.11.2020 को प्रातः 6:00 बजे से निश्चित रूप से अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कार्य सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ,सेनीटाइजर इत्यादि का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 



मतगणना कार्य के अवसर पर समूह पदाधिकारी, बांका अपने पदाधिकारियों सहित मेटल डिटेक्टर के साथ उपस्थित रहकर सभी संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग का कार्य एक घंटा पूर्व से सुनिश्चित कर लेंगे ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने पाए। उक्त अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बल यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना स्थल के अंदर इसी प्रकार का कोई ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक एवं आग्नेयास्त्र के साथ कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना करें। मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ता के पहचान पत्र के साथ साथ अभिकर्ताओं का आई कार्ड आयोग द्वारा निर्गत 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज से उनके नाम एवं पता का मिलान प्रवेश पत्र से करने के बाद ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करने देंगे। मतगणना स्थलों एक-एक अग्निशामक दस्ते की प्रतिनियुक्ति अग्निशामन पदाधिकारी, बांका सुनिश्चित करेंगे। 

ककवारा से गांधी चौक तक आम वाहन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। डायट बांका स्थित मतगणना केंद्र में आने वाले अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग आरएमके इंटर स्तरीय विद्यालय ,बांका की मैदान में होगा। पीबीएस कॉलेज बांका स्थित मतगणना केंद्र में कटोरिया की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों /अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग पी वी एस कॉलेज, बांका के छात्रावास मैदान में तथा बांका की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों/ अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग रेलवे मैदान बांका में होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें