ग्राम समाचार, बांका।इस वर्ष महापर्व छठ महामारी कोविड-19 की पृष्ठभूमि में 18 से 21 नवंबर 2020 के मध्य मनाया जा रहा है। छठ पूजा के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है, कि छठ महापर्व हेतु अर्घ्य देने की व्यवस्था यथासंभव अपने घर पर ही करें।
छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को सलाह दी जाती है, कि वे छठ घाट पर ना जाए।
तालाबों पर अवस्थित घाटों पर छठ व्रत के दौरान प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग किया जाना अनिवार्य है, एवं आपस में 2 गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना अनिवार्य है। तालाब में अर्घ्य देने के दौरान डुबकी ना लगाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें