Sahibganj News;साहिबगंज महाविद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास के छात्र नायक पद पर छोटू पासवान निर्विरोध चयनित!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज के डॉ.भीम रावअंबेडकर कल्याण छात्रावास का छात्र नायक छोटू पासवान को निर्विरोध चयनित किया गया।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबगज महाविद्यालय के एन एस एस नोडल पदाधिकारी सह सिंडिकेट सदस्य डॉ  रणजीत सिंह  ने फूल माला पहनाकर छात्र नायक छोटू पासवान का स्वागत किया।विगत सत्र में  छात्र नायक मुन्ना कुमार थे,छात्र नायक का  कार्यकाल 1 साल का होता है।
                                                कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि छात्र पढ़ाई के लिए घर से आकर यहां कष्ट से रहते हैं इसलिए छात्रों का पहला कर्तव्य है कि वे पढ़ाई करें एवं पत्रिका प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकें व डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग कर ज्ञान वर्धन करें।महाविद्यालय के खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों एनएसएस,एनसीसी व अन्य कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।वहीं नवनिर्वाचित छात्र नायक छोटू पासवानने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे दायित्व दी गई है हम हमेशा छात्र हित में महाविद्यालय के नियमों पालन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
                    आज के कार्यक्रम में चितरंजन रविदास,आशीष कुमार सरकार,अमित कुमार पासवान सोनू रजक, अरविंद रजक,दिलीप कुमार दास,दिवाकर पासवान,शिवा सरकार, कुमार सरकार,निलेश रजक, छोटू पासवान,आशीष सरकार, चितरंजन रविदास,अमित पासवान,निलेश चौधरी,रंजन कुमार, प्रशांत पासवान, रितु राज पासवान, सोनू रविदास,विजय रविदास आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें