Rewari News : पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष्य मे पुलिस लाईन रेवाडी मे लगाया गया स्वास्थय जांच शिविर



पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष्य मे पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी पुलिस महानिरीक्षक IGP विकास अरोडा भा.पु.से. के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ह्संराज की निगरानी मे पुलिस जवानों व उनके परिजनों के लिये, पुलिस लाइन रेवाडी में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर. दिल्ली रोड स्थित जिला पुलिस लाईन रेवाडी में आज पुलिस विभाग व सिग्नस सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल की ओर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने ज्यादा ज्यादा पुलिस कर्मियो व उनके परिजनो की जांच की व परामर्श दिया। पुलिस लाइन में सुबह 9.30 बजे शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ डीएसपी मुख्यालय हंसराज द्वारा किया। शिविर के दौरान सिग्नस अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा0 मधुरजैनहड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 अभिनव आर यादवदंत चिकित्सक विशेषज्ञ डा0 चेष्टा तथा डा0. चेतना व डा0 हिमात्री चन्द्रा नागरिक अस्पताल रेवाडी  ने मरीजों की जांच एवं उपचार परामर्श दिया। शिविर में  ज्यादा से ज्यादा  पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की जांच की गई। शिविर के दौरान ईसीजीब्लड प्रैशरशुगरहड्डीपेट,दांतो व  ह्रदय रोगो की जांच की गई। डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर विशेषकर कार्य का बोझ होता है। बोझ कम करने के लिए योग बहुत जरूरी है। इसलिए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के साथ-साथ तनाव मुक्त रहने के लिए नियमित रूप से योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिएइससे शरीर तो ठीक  रहेगा ही साथ ही तनाव से भी मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को रूटीन में स्वास्थ्य की जांच करवाते  रहने को भी कहा है । डॉ. मधुरजैन ने सभी को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। उन्होंने कहा कि फास्ट फूड व धूम्रपान के कारण शरीर में कई बीमारियां हो जाती है। फास्ट फूड खाने से सभी को बचना चाहिये । पुलिस की ड्यूटी भागदौड़ भरी होती है। इसलिए सभी जवानों को सुबह व शाम के समय व्यायाम अवश्य करना चाहिए। 



 

पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 युवको को किया गिरफतार, एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद-

सीआईए धारुहेङा पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 युवको को गिरफतार करके उनसे एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान पातुहेडा निवासी सतीश पहलवान व छत्रपाल उर्फ टिन्कु के रुप मे हुई है। जांचकर्ता मुख्य सिपाही सुरेश कुमार ने बतलाया कि सीआईए धारुहेङा पुलिस को सुचना मिली कि सतीश पहलवान पुत्र माडुराम वासी पातुहेडा थाना कसौला जिला रेवाडी व छत्रपाल उर्फ टिन्कु पुत्र धर्मबीर वासी पातुहेडा जिला रेवाडी अवैध हथियार रखते है जो इस समय गांव पातुहेडा मे बाबा थावर नाथ मन्दिर के नजदीक खडे हुए है जिसके पास अवैध हथियार है। जो प्राप्तशुदा सुचना पर बताई जगह पर रैड कि गई तो वंहा पर 2 लडके खडे हुए दिखाई दिए जिनको साथी कर्मचारियो कि सहायता से काबू करके उनके नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम सतीश पहलवान पुत्र माडुराम वासी पातुहेडा जिला रेवाडी व दुसरे ने अपना नाम व पता छत्रपाल उर्फ टिन्कु पुत्र धर्मबीर वासी पातुहेडा जिला रेवाडी बतलाया तथा जिनकी तलाशी लि गई तो उनसे एक देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना कसोला मे मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो के खिलाफ मारपिट करने, अवैध हथियार रखने, गिरोहबन्दी करने व चोरी करने के पहले भी काफी मुकदमे दर्ज है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

 

पिस्टल प्वाईंट पर चालक को बंधक बनाकर, कार व नगदी छिनने के एक ओर आरोपी को किया गिरफतार –

सीआईए रेवाडी पुलिस ने ओला कम्पनी कार किराए पर करके डाईवर को बंधक बनाकर पिस्टल प्वाईंट पर गाडी व नगदी छिनने के एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 3 अगस्त 2019 को ओला कम्पनी कि कार को गोपालपुर वजीराबाद दिल्ली से महेन्द्रगढ़ हरियाणा के लिए आने जाने हेतु बुक की थी चालक ने गाडी बुकिंग कर्ताओं को समय 4.00 ए एम पर सुबह दो लडके जिनकी उम्र 30 वर्ष के लगभग थी को रिसीव कर गाडी में बठाकर महेन्द्रगढ़ के लिए रवाना हुआ था सुबह करीब 6.30 am पर रेवाड़ी से बीस पच्चीस किलो मीटर आगे कनीना के पास उन लडको ने पेशाब करने के लिए गाडी रुकवाई तो गाडी से दोनों सवारी निचे उतर गई गाडी चालक भी पेशाब करने निचे उतरा तो उसी समय पिछे से एक स्विफट डिजायर गाडी उस गाडी के आगे आकर रुकी जिसमे से चार लडके उम्र करीब 30-35 वर्ष निचे उतर कर आये व उनमे से एक ने चालक की गर्दन पर पिस्टल लगाई व एक लड़का गाडी की ड्राइवर शीट पर बैठ गया व दो लडको ने उसकी गर्दन पकडकर चालक को गाडी में दोनों सीटो के बीच अपने पैरो में लिटा दिया व चोथा लड़का आगे ड्राईवर के बगल वाली सीट पर बठ गया इस दोरान दोनों सवारी भाग गई ये चारो लडके गाडी छिन कर वहा से रवाना हो गये व गाडी में चालक को सारे दिन पिस्टल दिखाकर बन्धक बनाकर घुमाते रहे तथा फतेहपुर से सालासर रोड़ पर उतार गये गाड़ी को सालासर की तरफ भगा ले गये तब शिकायतकर्ता  चालक जयवीर सिंह कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। उसके पश्चात वारदात मे शामिल मुख्य 3 आरोपी सहित कुल 5 आरोपियो को पुलिस पहले हि गिरफतार करके छिनी गई गाडी व वारदात मे प्रयोग किया गया हथियार बरामद कर चुकी है। सीआईए रेवाडी ने वीरवार को कार्यवाही करते हुए वारदात मे शामिल मुख्य आरोपी संजय सिंह उर्फ गांधी पुत्र जयसिंह निवासी खिचडो का बांस जिला झुन्झनू हाल वार्ड न. 1 सैनिक कालोनी झुन्झनू को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को वीरवार को अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी को कल अदालत मे पेश किया जाएगा

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें