ग्राम समाचार न्यूज : बाजरे की खरीद सुचारू रूप से कराने की मांग को लेकर बावल में किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसान संघर्ष समिति के के आह्वान पर बावल झेत्र के किसानों ने 12अक्टूबर से अनाज मंडी बावल में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। अभी तक सरकार द्वारा बाजरे की खरीद सुचारू रूप से नहीं होने पर किसानों में भारी रोष है। धरने पर बैठे लोगों को सम्बोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन महलावत ने कहा है कि इस साल बावल झेत्र के कुल 7800 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत पंजीकरण करवाया था। बाजरे की खरीद 1अक्टूबर से 15 नवम्बर तक निश्चित की गई हैं। आज तक तेरह दिन में केवल 450 किसानों का ही बाजरा खरीदा गया है,ऐसे में किसानों में बाजरे की खरीद को लेकर शंका बनी हुई है। किसान संघर्ष समिति सरकार से मांग करती है कि बकाया किसानों की खरीद निश्चित कर शैड्यूल जारी कर 15 नवम्बर तक सभी किसानों के बाजरे की खरीद सुनिश्चित करे।
सरकार जिस धीमी गति से खरीद कर रही है ऐसे में सभी किसानों के बाजरे की खरीद करना संभव नहीं है।इसलिए किसान संघर्ष समिति की मांग है कि रोजाना 300 किसानो का बाजरा खरीदा जाये,जिससे सभी किसानों का बाजरा समय पर खरीदा जा सके। आज धरने पर जिला अध्यक्ष भजनलाल, खण्ड अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, सुमेर सिंह, सूरज सिंह, रामकंवार, प्रभुदयाल, रणजीत सिंह, छौटुराम, रामकिशोर आदि अनेक किसान मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें