Rewari News : जिला शिक्षा अधिकारी ने परामर्श कक्षाओं का किया निरीक्षण

रेवाड़ी, 14 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने जिला गणित विशेषज्ञ अशोक कुमार नामवाल के साथ बुधावार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाडरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देहलावास गुलाबपुरा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण करते हुए परामर्श कक्षाओं के लिए आए विद्यार्थियों को कोविड-19 की सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देशों के बारे में बच्चों को समझाया तथा सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ विद्यालय स्टाफ को भी बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ शिक्षा एवं पढ़ाई के बारे में सजग रहने के बारे में निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चे विद्यालय आते समय कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें तथा कक्षा में बैठते समय बच्चों की सीट निर्धारित की जाए। पानी की बोतल ले बच्चे अपने साथ लेकर आए विद्यालय में खाना आपस में शेयर ना करें जब तक अगला अध्यापक कक्षा में ना आ जाए तब तक कक्षा को ना छोड़े इन निर्देशों का सख्ती से पालना करने की सभी अध्यापकों एवं प्राचार्य को निर्देश दिए ऐसा करने में कई दिलाई पाई गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के तहत अवसर एवं समीक्षा ऐप की प्रतिदिन मॉनिटर सर्वे एवं असाइनमेंट जैसे कार्य करने के लिए अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए तथा अवसर ऐप पर बच्चों की पाठ्य पुस्तक से संबंधित आने वाले कंटेंट एवं वीडियो के बारे में अवगत कराया तथा सभी बच्चों को इस अवसर ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके लाभ उठाने वारे दिशा निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर मास में आने वाले त्योहारों पर कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए के विद्यार्थियों को सतर्क किया जाए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दो गज की दूरी, मास्क जरूरी तथा जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के बारे में भी जानकारी दी।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें