Rewari News : हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन



रेवाडी। हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन और रोष प्रकट किए जा रहे हैं। रेवाडी में भी पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव और विधायक चिरंजीव राव के समर्थकों ने सोमवार को भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के निकट एक दिवसिय मौन सत्याग्रह किया। पूर्व मंत्री एम एल रंगा, वेद प्रकाश विद्रोही, देवकी नंदन, गजराज चेयरमैन, अमृतकला टिकाणिया, भगवानदास, धौली, लोकेश कुमार इत्यादि कांग्रेसी कार्यकताओं ने कहा कि आज के समय में हमारी महिलाए सुरक्षित नही हैं। हाथरस के बाद गुडगांव जैसे शहर में भी पिछले एक साप्ताह में महिलाओं के साथ तीन रेप के ओर मामले सामने आए हैं। बडी निर्दयता के साथ देश की बेटी को मौत कि घाट उतार दिया जाता है। रात को तेल डालकर जला दिया जाता है। इससे ज्यादा दरींदगी ओर क्या हो सकती है। जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी इस दुख की घडी में बेटी के परिवार का दुख सांझा करने जा रहे थे तो यूपी की योगी सरकार ने अपनी निरंकुशता और क्रूरता का परिचय देते हुए उन्हें न केवल जाने से रोका बल्कि धक्का मुक्की भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मनमानी और असंवैधानिक क्रूरता के खिलाफ कांग्रेस की लडाई जारी रहेगी। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें