Rewari News : डेंटल सर्जन एसोसिएशन डॉ इंद्रजीत यादव ने 5 हजार से अधिक सम्भावित मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सीनियर डेंटल सर्जन डॉक्टर अजय केदार शर्मा 4200 से ज्यादा करोना संभावित मरीजों के सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में सैंपल ले चुके हैं वहीं डॉ विजय डबास उपाध्यक्ष हरियाणा  सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन अभी तक 4500   कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल ले चुके हैं

वही डेंटल सर्जन डॉक्टर इंद्रजीत यादव जो सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में कार्यरत है  के द्वारा 5200 से ज्यादा कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए।


सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में कार्यरत डॉ इंद्रजीत यादव डेंटल सर्जन अध्यक्ष हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के द्वारा अभी तक 5200 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं तथा अभी उनकी ड्यूटी  कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लेने की लगी  हुई है. डॉ इंद्रजीत के साथ कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन रवि यूनिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।


डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में पीपीई किट पहनकर सैंपल लेना आसान कार्य नहीं है कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि सांस लेने में भी दिक्कत होती है एवं बहुत ज्यादा पसीना आने के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है जिसके कारण सिर दर्द एवं बेहोशी तक हो जाती है लेकिन हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस अदृश्य दुश्मन की लड़ाई को बहादुरी के साथ लड़ते रहेंगे और कोरोनावायरस को हराकर ही दम लेंगे..


कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हेल्थ डिपार्टमेंट एवं अन्य कई विभागों के सभी कर्मचारी अधिकारी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।


 डॉक्टर इंदरजीत की अपील


1. जितना हो सके अपने घर में ही रहे अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं

2. घर में प्रयोग के लिए जरूरी सामान लेने के लिए बार-बार बाहर ना जाएं एक बार में दो-तीन दिन का सामान लेकर आए.

3. बाहर से घर में आने के बाद तुरंत हाथों को साबुन से धोएं तथा मुंह एवं नाक ,आंख को गंदे हाथों से छूने से बचें.

4. भीड़-भाड़ के एरिया में ना जाए.

5. घर से बाहर जाने से पहले मुंह पर मास्क या कपड़ा अवश्य लगा कर जाएं.

6. जहां तक संभव हो सके 2 गज की दूरी हमेशा बनाकर रखें.

7. छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ताकि वह बाहर ना जा सके और उनको इस महामारी से बचाया जा सके.

8.सरकार द्वारा जारी सभी हिदायत का पालन करें.

9. प्रशासन द्वारा एयर कंडीशन के उपयोग के संदर्भ में जारी सभी हिदायत का पालन करते हुए एयर कंडीशन का इस्तेमाल करें.

10. अगर किसी को इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के लक्ष्ण है तो वह तुरंत सरकारी हस्पताल में संपर्क करें.


जिस प्रकार से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इस गंभीर स्थिति में आमजन को स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा सरकार द्वारा जारी सभी एडवाइजरी को फॉलो करना चाहिए ताकि हम कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग को जीत सके. डॉ यादव ने बताया कि कोरोनावायरस के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हमें उम्मीद है कि हमारा यह संघर्ष सक्षम जरूर होगा.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें