Rewari News : राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए 15 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

रेवाड़ी, 31 अक्टूबर।* पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को (मूल्यांकन वर्ष 2019-20) राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने  ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद से ऑनलाइन नामांकन मांगे हैं। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद त्रिलोक चंद ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के चयन में भागीदारी के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद को ऑनलाइन पोर्टल panchayataward.gov.in  पर दी गई प्रश्रावली को भरकर जिला स्तर समिति के पास ऑनलाइन माध्यम से भेजना होगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा छटनी करके राज्य स्तरीय कमेटी को भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा फील्ड लेवल वेरीफिकेशन करवाकर नैशनल लेवल समिति के पास भेजा जाएगा। सीईओ ने बताया ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद द्वारा ऑनलाइन नामांकन भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। उन्होंने बताया कि चयनित पंचायतों को भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2021 को पंचायत राज दिवस पर अवार्ड दिया जाएगा।

सीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय  पंचायत पुरस्कार के तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार जिला परिषद, पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतों के लिए ,नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा ग्राम विकास योजना पुरस्कार व बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार राष्ट्रीय  स्तर पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार राज्य की एक जिला परिषद, दो पंचायत समितियों व तीन ग्राम पंचायतों को प्रदान किया जाएगा, इस पुरस्कार की राशि क्रमश: 50 लाख, 25 लाख व 8 लाख रुपए है। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार में ग्राम पंचायत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक ग्राम पंचायत को 10 लाख रूपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाते है। ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार तथा  बाल मैत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार के तहत एक-एक ग्राम पंचायत को पांच-पांच लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान है। नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी वेबसाइट panchayataward.gov.in  पर उपलब्ध है। त्रिलोक चंद ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद का आह्वान किया है कि पंचायत पुरस्कार वर्ष-2021 की सभी श्रेणियों में ज्यादा से ज्यादा  आनलाइन नामांकन करें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें