ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमे हाथरस, बलरामपुर, भदोई, फरीदाबाद आदि जघन्य कांडों के विरोध में 10 अक्टूबर को शाम को पूरे रेवाड़ी जिले के समस्त गाँवो में कैंडल मार्च निकाले जाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा रेवाड़ी शहर के समस्त समाज के नागरिक दिनांक 10 अक्टूबर को ही शाम 5:00 बजे राव तुलाराम पार्क में एकत्रित होकर वहां से 6:00 बजे शांतिपूर्वक शहर में कैंडल मार्च करते हुए सचिवालय पर आकर अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। मीटिंग में यह निर्णय भी लिया गया कि गाँव के नागरिक सभी गाँव मे ज्यादा से ज्यादा कैंडल मार्च करेगे व रेवाड़ी शहर के नागरिक शहर के प्रदर्शन में शामिल होंगे । जिसके लिए शहर के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमे शामिल होने की अपील की गई ।आज की मीटिंग में मुख्य रूप से एसयूसीआई कम्युनिस्ट से एडवोकेट कामरेड राजेन्द्र सिंह, डॉ. बी आर अंबेडकर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन से डॉ टीसी तंवर, रामपाल मेहरा, ऑल हरियाणा शेडयूल कॉस्ट एंप्लाइज फैडरेशन से भगत सिंह साम्भरिया, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ से पूर्व प्रधान आरपी सिंह दहिया, मेघवाल कल्याण सभा से जेपी दहिया, रोडवेज एससी एम्प. संघर्ष समिति से कर्ण सिंह नाहरवाल, डीवाईओ, महिला सांस्कृतिक संगठन, पवित्रा प्रतिष्ठान, नागरिक मंच , सेवा स्तम्भ,भीम आर्मी, पीपीआई, मूलनिवासी संघ, दलित सेना, बाल्मीकि समाज एवं सभा, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा से रतनलाल दिसोदिया, मूलनिवासी शिक्षा दीक्षा संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन आदि संगठन शामिल हुए ।
Home
Uncategories
Rewari News : बेटियों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के खिलाफ विभिन्न संगठनों के लोग 10 को निकालेंगे कैंडल मार्च
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें