Pakur News: पाकुड़िया सादगी व ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी मोगलाबांध पर हुई फातेहा खानी


ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया कोरोना काल और सरकार के गाइड लाइन पर अमल करते हुए पूरे सादगी और ऐहतराम के साथ मना जश्न ईद मिलादुन नबी का पर्व शहर के मोगलाबांध पर हुआ फातेहा खानी का आयोजन कोरोना को देखते हुए शांति समिति में हुए फैसले को देखते हुए जुलूस मोहम्मदी पर पाबन्दी लगाई गई है वंही जुलूस के आयोजन ना होने से लोगो मे मायूसी देखी गयी खास कर बच्चों में जो जुलूस को लेकर जोश होता है आज उनके चेहरे पर मायूसी थी फातेहा खानी  का आगाज़ मोगलाबांध जामे मस्जिद के नायब ईमाम मौलाना कुर्बान अली ने  तलावत कुरान से की वंही हुजूर के शान में  नात का नजराना पेश किया गया कोरोना वाइरस  के खात्मा और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई मौके पर  मौलाना  अली ने बताया कि आज का दिन हम मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है हमारे नबी के आमद का दिन है  जो पूरी दुनिया के नबी है  जिसने पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया मजहब इस्लाम का पैगाम अमन और भाईचारा है उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सादगी के साथ फातेहा खानी की गई और मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी के खात्मे की दुआ की गई अल्लाह से दुआ है कि हम सभी को इस बीमारी से महफूज रखे और जो इस बीमारी में मुब्तला हो गए है उनको सेहत आब करे  मौलाना अली ने लोगो से नमाज़ जुम्मा अदा करने की  अपील की नमाज़ जो हमारे रसूल के आंखों की ठंडक है इस का पाबन्दी करे मौके पर बागान पड़ा नूरी मस्जिद के नायब इमाम मौलाना रियाज़ अहमद ,मो इस्लाम  ,परवेज़ ,नूर आलम ,मो समीर ,मो ज़हीर ,जलालुद्दीन ,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे 


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें