Pakur News: ई-आइएलए का प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिका-आंगनबाड़ी सेविका को अविलंब पूरा करें: उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई इसकी अध्यक्षता उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की मौके पर *उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह उपस्थित थे उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव द्वारा क्रमवार उपायुक्त को दिए गए निर्देश के अनुपालन की जानकारी दी उपायुक्त ने ई – आइएलए E-ILA के सभी 21 माड्यूल का दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली  जिस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में सभी माड्यूल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है समीक्षा में महेशपुर, लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंडों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया। इस पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी को ई – आइएलए का प्रशिक्षण लक्ष्य के अनुरूप सभी को समाप्त करने का निर्देश दिया कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने प्रखंडों में बच्चों के ग्रोथ मानिटरिंग का डाटा संग्रह कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया सामुदायिक गतिविधि सीबीई मद में किए गए कार्यों की भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा वहीं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभुकों को दी जाने वाली किस्त की जानकारी ली उन्होंने लंबित दूसरे एवं तीसरे किस्त को शून्य करने के दिशा में अविलंब सकारात्मक पहल करने को कहा। कहा कि किस्त भुगतान में क्या समस्या है, इसकी पड़ताल करें कितने मामले आधार कार्ड एवं कितने बैंक के माध्यम से लंबित है उन्होंने आधार संबंधित मामलों को प्रखंड स्तरीय आधार सेंटर से निष्पादित करने को कहा जबकि बैंक संबंधित समस्या के लिए एलडीएम से पत्राचार करने को कहा  उपायुक्त ने विभाग को नीति आयोग द्वारा निर्धारित आयामों पर विशेष फोकस करने को कहा उन्होंने एएनसी वन से एएनसी फोर तक सेविकाओं की जिम्मेवारी तय करने को कहा ताकि इसमें जिले का प्रदर्शन संतोषजनक दिखे। कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उपचार करने का निर्देश दिया। आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान को भी मिशन मोड में लेते हुए लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने को कहा। इसके अलावा बैठक में गर्वनेंस डैस बोर्ड इंट्री, पूरक पोषाहार योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सेविका-सहायिका मादेय भुगतान मामलों पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा एवं सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, महिला पर्वेक्षिका व अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें