GoddaNews: नाबार्ड द्वारा स्वच्छता साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया ्



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनाक 2 अक्टूबर 2020 को गोड्डा प्रखंड के सुन्दरमोर गाँव के सहारा टोला में नाबार्ड द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता DDM नाबार्ड  निर्मल कुमार जी के द्वारा की गयी I इस कार्यक्रम में DDM नाबार्ड के द्वारा बताया गया कि नाबार्ड के द्वारा ग्रामीण छेत्रों में शौचालय के निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है I लेकिन अब ज़रूरत है की लोगों को इसके उपयोग तथा रखरखाव के ऊपर जागरूक किया जाए I उनके द्वारा यह भी बताया गया कि भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार इस गतिविधि को प्राथमिकता छेत्र में जोड़ा गया है I अत: जिले के कार्यरत बेंको से अनुरोध किया गया कि वे नए शौचालय सह स्नानागार हेतु एवं नियमित पानी आपूर्ति हेतु तथा इसके रखरखाव हेतु स्वं सहायता समूह के माध्यम से एवं व्यक्तिगत स्तर पर भी ऋण की सुविधा प्रदान करें I

जिला स्वास्थ विभाग से आये डॉ रामजीवन जी के द्वारा बताया गया कि covid-19 के प्रभाव को देखते हुए हमें व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से स्वच्छता के ऊपर ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है I इससे हमें विभिन्न छुआ छूत वाली बीमारियों से बचने में सहायता होगी I जिला के द्वारा स्वास्थ पर विभिन्न स्वास्थ विभाग द्वारा चालाये जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया I  

  इंडियन बैंक सुन्दरपहाड़ी के द्वारा लोगों से यह अनुरोध किया गया कि वे नए शौचालय निर्माण तथा स्वच्छता से सम्बंधित अन्य गतिविधि हेतु बैंक से ऋण प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया I  

पंचायत निपनिया के मुखिया के द्वारा बताया गया कि उनके छेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण कराया गया I उनके द्वारा नियमित पानी का अभाव के कारण लोगों को असुविधा होती है I यदि इसका बैंक ऋण के माध्यम से समाधान हो जाता है तो लोगों को बड़ी राहत होगी I सहयोगी ग्राम संगठन की अध्यक्ष विमल देवी के द्वारा बताया गया की लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना एक चुनौतीपूर्ण अभियान था I लेकिन जिला प्रशासन तथा लोगों के सहयोग से इस कार्य को विशेष कर स्वयं सहायता समूह की दीदियों के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया गया I लेकिन अब ज़रूरत है लोगों को इसके प्रयोग तथा रखरखाव हेतु बैंक तथा नाबार्ड के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया जाए I उनके द्वारा सावित्री देवी सावित्री स्वयं सहायता की सदस्य द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा इस कार्य को समय रहते पूर्ण कर लिया गया I उनको मुख्या अतिथी डॉ रामजीवन के द्वारा सम्मानित किया गया I

मुख्या अतिथी डॉ रामजीवन ने नाबार्ड के इस पहल को सराहनीय कदम बताया गया I उन्होने पुन: सबसे इस मुहीम को आगे ले जाने की अपील की जिससे कि जिले से सभी गाँव में सभी व्यक्ति लाभान्वित हों I

टीम प्रदान के समन्वयक महमूद हसन के द्वारा बताया गया की बीमारियों के कारण हमें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से हानि होती है I यदि हम स्वच्छता पर ध्यान दें तो बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है I

इस कार्यक्रम का संचालन प्रसन्ना झा एक्जक्यूटिव प्रदान के सहयोग से एवं सहयोगी ग्राम संगठन सुन्दरमोर द्वारा किया गया. मौके पर सावित्री, शान्ति, सिंह वाहिनी एवं अन्य स्वयं सहायता समूहों से सदस्याए मौजूद थी I

DDM नाबार्ड द्वारा साथ ही साथ यह भी बताया गया कि यह अभियान गोड्डा जिले में आज 2 अक्टूबर से शुरू होकर 26 जनवरी 2021 तक चलेगा I उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया I

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें