GoddaNews: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना की समीक्षा की



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला के सभी प्रखंडों के ग्राम रोजगार सेवक के साथ मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त के द्वारा पीडी जनरेशन की समीक्षा के क्रम में fake demand एवं एमआर जीरो करने वालों को कड़ी फटकार लगाई गई। अक्टूबर माह में दिए गए टारगेट को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया जिनके द्वारा टारगेट पूर्ण नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।वर्षों से लंबित चली आ रही योजनाओं में कार्य आरंभ कर कर इस माह तक उन्हें पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।एक्चुअल पीडी जनरेट की समीक्षा के उपरांत ही अक्टूबर माह का वेतन संबंधित कर्मियों का विमुक्त किया जाएगा।हर पंचायत में 10 से ज्यादा स्कीम्स प्रतिदिन आरंभ करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ आधार कलेक्शन एवं अकाउंट करेक्शन का काम रविवार तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा अंतर्गत हर पहलुओं पर सप्ताहिक समीक्षा की जाएगी उसी के आधार पर संबंधित कर्मियों का मूल्यांकन किया जाएगा ।इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए ताकि शत् प्रतिशत कार्य को संपन्न कराया जा सके।मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परियोजना पदाधिकारी,एमआईएस नोडल पदाधिकारीसभी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें