ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। सरकार के स्वच्छता अभियान को अधिकारियों की लापरवाही फलता फूलता दिख रही है यहां तक कि विद्या के मंदिर भी अछूते नहीं हैं।
जो तस्वीर आप देख रहे हैं ठीक ललमटिया के राजकीय उच्च विद्यालय के सामने हमेशा लगे कचरे के ढेर इस बात को और पुख्ता कर रहे हैं। यहां तक कि लोग जहां आस्था को लेकर मंदिर पहुंचते हैं वहां भी कचरे का अंबार लगे हुए हैं। कचरे के ढेर पर मंडरा रहे आवारा जानवर कचरे को स्कूल के गेट से लेकर मंदिर परिसर तक बिखेर रहे हैं, जिसके चलते स्कूल स्टाफ तो परेशान हैं ही, बच्चों की सेहत पर भी गंदगी का असर पड़ रहा है।कचरे के चलते फैली गंदगी से मंदिर के अंदर बैठना भी दूभर हो रहा है। वही सामने लालमटिया हॉट भी लगती है जहाँ लोगों का आना जाना हमेशा लगी रहती है। मंदिर के पुजारी ने लोगों से शिकायत की इसके बावजूद भी किसी ने भी कूड़े उठाने की पहल नहीं की पुजारी ने बताया कूड़े उठाने के लिए अध्यापक से कई बार गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी स्कूल के मुख्य द्वार और मंदिर के सामने कचरा डालने का क्रम निरंतर जारी है।
-ग्राम समाचार,बोआरीजोर(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें