Godda News: ईद-मिलाद-उन-नवी को ले एसपी ने विधि व्यवस्था की बैठक की



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-     पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश की अध्यक्षता मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईद मिलाद उन नवी पर्व 30.10. 2020 को जिले मे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि 30 .10.2020 को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्यौहार में विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाते हैं जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भाग लेते हैं| पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित प्रखंडों के थाना वार स्थिति का जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि जुलूस में पूरी सावधानी बरतें। ज्ञात हो कि जिले में अनलॉक 5.0 जारी है इस संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था संधारण एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि कल प्रत्येक 2 घंटे के समय अंतराल पर संबंधित क्षेत्रों से रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाएं ताकि विधि व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक गोड्डा  वाईएस रमेश के द्वारा भी बताया गया कि किसी प्रकार की घटना घटने पर यथाशीघ्र जिला प्रशासन को सूचित करें ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।

मौके पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें