Godda New: नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी ने पदभार ग्रहण किया




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-      गोड्डा जिला खेल विभाग के कार्यालय में आज दिनांक 28.10.2020 को पूर्व जिला खेल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा गोड्डा जिला के नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार को पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण के बाद जिले के सभी खेल संघ के सचिवों के द्वारा राहुल कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राहुल कुमार ने कहा कि खेल के विकाश के लिए हर एक व्यक्ति का सुझाव चाहिए। जो भी लोग इक्षुक हैं और खेल के प्रति समर्पित हैं हर एक आदमी इस के बेहतरी के लिए आमंत्रित हैं। शुरुआती दौर में 14 वर्ष और 16 वर्ष के बच्चो को प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चो को खेल में सहभागिता सुनिश्चित करना होगा। जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक हैं उनके विद्यालय को खेल में रुचि लेने के लिए बाध्य करूंगा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी के सहायक दिनकर ठाकुर, संगणक संचालक, अभिमन्यु शर्मा, वॉलीबॉल प्रशिक्षक देवाशीष कुमार झा, कबड्डी संघ के सचिव शक्ति कुमार, फुटबॉल संघ के श्री संतोष निराला, वुशु संघ के सचिव दीपक सिंह, सेपकताकर संघ के सचिव शैलेश कुमार, सहित खिलाड़ी मौजूद थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें