Dumka News : ग्राहक सेवा केंद्र में फर्जीवाड़े को लेकर पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक को लिखा आवेदन

ग्राम समाचार दुमका। आई सी आई सी आई बैंक के ग्राहक सेबा केंद्र बिलकांदी के संचालक के बिरुद्ध फर्जी निकशी करलेने के मामले की अनुसंधान को त्वरित गति देने के साथ  न्याय देने को लेकर पीड़ित मंगल हेम्ब्रम नेपुलिस महा निरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल को आबेदन दिया हैं ।सोमबार मनरेगा के जॉबकार्ड धारी मंगल ने डीआईजी को आवेदन देकर शिकायत किया हैं कि ग्राहक सेबा केंद्र के संचालक लालमोहन महातो ने उसके बचत खाता से 19 मई को तीन हजार रुपये फर्जी निकाशी कर लिया हैं । वह ग्राहक सेबा केंद्र मजदूरी की राशि का निकासी करने गया था ।केंद्र संचालक ने मंगल को ई पोस मशीन में दो बार टीप निशान लगा कर दो बार मे चार हजार पांच सौ का निकशी कर उसे एक हजार पांच सौ रुपये भुगतान कर, तीन हजार रुपये चढ़प लिया हैं।पीड़ित ने 23 जुलाई को टोंगरा थाना में लालमोहन के नाम पर धारा 419,420,467,468,471, 66 सी एबं 66 डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया हैं । दो महीना से अधिक समय के बाद भी मामले की अनुसंधान को लेकर धीमी गति को लेकर पीड़ित में सोमबार  मुख्यमंत्री ,डीआईजी, उपायुक्त एबं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं ।पीड़ित ने लिखा हैं कि प्राथमिकी दर्ज करने के दो महीना के बाद भी मामले को लेकर कोई करवाई नहीं होने पर उसने एसपी को आबेदन दे कर न्याय मांगा था ।एसपी के आदेश पर पुलिस निरीक्षक वकार हुसैन ने 1 सितंबर को उसका गांव कालीपाथर पंहुच कर मामले की अनुसंधान किया हैं।  उस दिन पुलिस निरीक्षक ने लालमोहन को थाना में बुलाकर बैंक का स्टेटमेंट जमा करने कहा हैं। पर अनुसंधान के एक महीना के बाद भी अग्रेतर करवाई नहीं हुई हैं ।मंगल ने बताया हैं कि,मामले की अनुसंधान में बिलंब को लेकर लालमोहन का मनोबल इतना बढ़ गया हैं कि, वह खुलेआम बोलकर घूम रहा हैं कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता हैं । ग्रामीणों के अनुसार लालमोहन बिरोधी दल के कार्यकर्ता हैं, साथ ही बिकास योजना के बिचौली का कार्य करता हैं ।

ग्राम समाचार दुमका (रानीश्वर) के लिए गौतम चटर्जी की रिपोर्ट

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें