Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में सीताराम कंवर शहीद दिवस के अवसर पर कुंदी काला में शहादत दिवस मनाया गया


ग्राम समाचार,सरगुजा(छत्तीसगढ़)। अम्बिकापुुर मेें पारंपरिक ग्राम सभा कुंदी कला में शुक्रवार को सीता राम कँवर शहीद दिवस के अवसर पर कुंदी कला में शहादत दिवस मनाया गया।

जिसमें सर्व प्रथम सीता राम कंवर के छाया चित्र मे माननीय डाॅ. अमृत मरावी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,तथा वीर सीता राम कवंर के द्वारा समाज के प्रति निष्ठावान एवं उत्कृष्ट सेवा भाव व कार्यो एव बलिदान का उद्बोधन करते हुए कुंदी कला में वीर सीता राम कवर  के नाम पर चौक का नाम करण किये जाने का कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यो द्वारा प्रस्तावित किया गया और सर्व सहमती से और हर्षोउलाश से ग्राम वासियों के प्रमुख लोग का सहयोग से पारीत किया गया।

तिरुमाल राजीव पैकरा (बी,डी, सी) द्वारा बहुत जल्द चौक को सीता राम जी का मूर्ति लगवाने एवम चौक का जिर्णोउधार करने का आश्वाशन दिया गया। इस काम मे जनता से सहयोग की अपेक्षा की साथ ही उपस्थित लोग इस काम मे सहयोग करने का वादा किया गया है। जिसमें( सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष) डॉ. अमृत मरावी, एवं( सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा अध्यक्ष) अभिषेक कुमार पावले,(बी. डी. सी.) राजीव पैकरा,रुस्तम सिंह सोरी,लक्ष्मण पैकरा,अमरजीत पैकरा,सुखेन कुमार पैकरा,अमन सिंह टेकाम,राम सिंह सीता राम पैकरा,शिव बालक पैकरा,अभिनव पैकरा,जीवन गोंड, मंदराचल मरावी, कुलेश्वर पैकरा और जन समुदाय उपस्थिति थे।

                     

   -विनोद कु० मिंज, ग्राम समाचार सरगुजा(छत्तीसगढ़)।

Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें