Bounsi News: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जप्त की भारी मात्रा में शराब

 ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के बजरंगबली चौक के समीप गुरुवार को तड़के बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब एक ऑटो सहित 3 शराब माफिया को भी अपने हिरासत में ले लिया। 



जानकारी देते हुए स्थानीय थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बौंसी पुलिस के अधिकारियों द्वारा बौसी बाजार के मुख्य चौक पर ऑटो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ऑटो से कैप्टन और चैंपियन नाम की 300ml की 489 बोतल अवैध शराब जप्त किया गया। जिसका अनुमानित वजन लगभग 146 लीटर 700 मिलीलीटर है। इस मामले में बाराहाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी ऑटो चालक  लक्ष्मण पंडित के पुत्र राजकुमार पंडित और औरया गांव निवासी स्वर्गीय दिलीप लैया का पुत्र विकास लैया और प्रह्लाद मंडल का पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अवैध शराब और ऑटो को भी जप्त कर थाने में रखा गया है। आए दिन शराब माफियाओं को बौंसी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है ,लेकिन फिर भी शराब माफियाओं का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि वह शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें