स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेडक्रॉस ने किया रक्तदान


रक्तदान करनेवाले संस्थाओं को किया गया सम्मानित*

*एसएसबी, सरैयाहाट पीएचसी व रेड क्राॅस सोसायटी ने किया सर्वाधिक रक्तदान*

Dumk news: दुमका। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सोसाइटी के वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय सहित कई सदस्यों ने रक्तदान किया। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाता संगठन का सम्मान कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट रविंद्र कुमार के द्वारा उत्कृष्ट रक्तदान कराने वाले 16 संस्थाओं के प्रतिनिधि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक 99 यूनिट रक्तदान एसएसबी के द्वारा किया गया था। दूसरे स्थान पर एसएसबी, सरैयाहाट पीएचसी व तीसरे स्थान पर रेड क्राॅस सोसायटी रही। रेड क्राॅस सोसायटी ने दो बार रक्तदान शिविर आयोजित कर 44 यूनिट रक्तदान किया है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, पीएचसी सरैयाहाट के डॉक्टर ओम प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ संथालिया, एचडीएफसी बैंक के मंजेश कुमार झा, भगवत रावत विचार मंच के संदीप कुमार जय बमबम, प्रेसबेटेरियन चर्च के मुंशी हेंब्रम, आर एस एस के विशाल कुमार, एसकेएमयू एनएसएस कोऑर्डिनेटर, लीला हेल्थ सेंटर के प्रतिनिधि, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, रिलायंस जिओ के उत्तम कुमार सिन्हा, व्हाट्सएप ग्रुप के गोपाल कांवरिया, लायंस क्लब ऑफ दुमका के डॉक्टर नयन कुमार राय को मोमेंटो प्रदान किया गया। एसएसबी, मारवाड़ी युवा मंच और एसके मेडिकल कालेज के प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। ब्लड बैंक प्रभारी देवाशीष रक्षित ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान 1292 मरीजों को दुमका ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने ब्लड लेनेवालों से फिर से 400 रुपये शुल्क लेने का पत्र जारी किया है। पहले यह राशि सरकार की ओर से दी जाती थी। उन्होंने बताया कि रक्तदान को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैंठकें की जायेगी और रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

Share on Google Plus

Editor - दशरथ महतो,दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें