अभाविप ने स्नातक में नामांकन के लिये तिथि बढ़ाने को आवेदन सौंपा


Dumka News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका नगर इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति से मुलाकात कर नये सत्र 2020-23 के लिए हो रहे नामांकन की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया।

मौके पर नगर मंत्री आदित्य रावत ने कहा कि आज नामांकन की राशि जमा करने का अंतिम दिन परंतु आज भी ऐसे ढेरो छात्र मौजूद है जो वेबसाइट में तकनीकी खराबी के वजह से नामांकन की परिक्रिया को पूर्ण करने में असफल है, छात्रों का साल बर्बाद ना हो इसलिए तिथि को आगे बढ़ाना अतिआवश्यक है।

मौके पर विभाग संगठन मंत्री बबन बैठा ने प्रतिकुलपति से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया सरल नही होने के वजह से छात्रों को नामांकन पूर्ण करने में परेशानी आ रही है और लगभग 20000 ऐसे छात्र अभी भी मौजूद है जो नामांकन प्रक्रिया  पूर्ण नही कर सके है,इनसभी छात्रों के भविष्य की चिंता अभाविप कर रही है और आग्रह करती है कि इन छात्रों को नामांकन के लिए कुछ दिनों का वक़्त ओर दिया जाए और इनके भविष्य को सुरक्षित किया जाए।

मौके पर प्रतिकुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सत्र 2020 -23, सेम-1 में नामांकन के लिए जिनका नाम प्रथम सूची में आया है वो द्वितीय सूची वालो के साथ 15 अक्टूबर तक नामांकन परिक्रिया पूर्ण करा सकते है।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष यादव, नगर सोशल मीडिया प्रभारी गौरब दास मौजूद थे।

दशरथ महतो, ग्राम समाचार, दुमका। 

Share on Google Plus

Editor - दशरथ महतो,दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें