Bhagalpur News:लोजपा से नाथनगर विधानसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे अमर कुशवाहा, जनता की सेवा के लिए आया हूं – अमर कुशवाहा
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नाथनगर विधानसभा से लोजपा का टिकट लेकर भागलपुर पहुंचे लोजपा जिलाध्यक्ष एवम् नाथनगर प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा का उत्साहित समर्थकों ने नाथनगर चंपानाला पूल पर भव्य स्वागत किया। बता दें कि अमर सिंह कुशवाहा पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा की टिकट पर नाथनगर से चुनाव मैदान में उतरे थे, और जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही लोजपा इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। एक ओर जहां नाथनगर सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्य मुक़ाबला माना जा रहा था, वहीं लोजपा द्वारा एकबार फिर से अमर सिंह कुशवाहा को नाथनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाने के बाद नाथनगर की राजनीति में एक नया ट्विस्ट आ गया है। अमर सिंह कुशवाहा के चुनावी मैदान में आने से नाथनगर का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। क्योंकि पिछले चुनाव में नाथनगर की जनता ने काफी समर्थन दिया था। जदयू उम्मीदवार से काफी कम अंतर पराजित हुए थे। अमर कुशवाहा ने बुनकरों की समस्या के साथ नाथनगर में चौमुखी विकास की बात करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरा हुं। पार्टी के आदेश पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मिशन को आगे बढ़ाते हुए नाथनगर की जनता की सेवा करने आया हुं। साथ ही कहा कि जनता पर पूरा भरोसा है की इस बार चुनाव में अपार समर्थन देकर सेवा करने का मौका जरूर देगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें