Bhagalpur News:आप सबों ने मौका दिया तो सक्षम व स्वावलंबी बिहार बनाएंगे - नीतिश कुमार




ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावी जनसभा को संबोधित करने बुधवार को सूबे के सीएम नीतीश कुमार सुल्तानगंज पहुंचे। जहां देवी प्रसाद महतो हाई स्कूल के मैदान में हवाई मार्ग से उतरे नीतिश कुमार ने सभा मंच से अपने पन्द्रह वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान किया। सीएम ने कहा कि बिहार की जनता ने पन्द्रह साल पहले मुझे काम करने का मौका दिया। उससे पहले यहां पन्द्रह साल पति-पत्नी की सरकार रही। मैंने जब कार्य संभाला तो बिहार नरसंहार और साम्प्रदायिकता की आग में तप रहा था। भागलपुर दंगे इसके उदाहरण हैं। मैने जांच कमिटी बनाई और दोषियों को सजा दिलाने का काम किया। पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की गई। कानून का राज स्थापित किया। विकास की गति को बढ़ावा दिया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सड़क आदि महत्वपूर्ण काम किया गया। महिलाओं को पंचायत व नगर निकाय क्षेत्र में पचास फीसदी आरक्षण दिया गया। विश्व बैंक से ऋण लेकर हमने स्वंय सहायता समूह का गठन किया। जहां महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराया। महिलाओं का उत्थान करने और भी कई योजनाए चलाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि आज सब के घरों में बिजली-पानी पहुंच रहा है। आप हमें एक और मौका दें मैं बिहार को सक्षम और स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करेंगे। सभा मंच से सीएम ने बिहार की विकास दर को बताया। पिछले पति-पत्नी की सरकार में विकास की जो दर थी उसे भी उन्होंने मंच से बताया। सीएम ने वादा किया कि सूबे के हर गांव को शहर से जोड़ने का काम किया जा रहा है। गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाकर अंधेरे को दूर करेंगे। पशु मत्स्य संसाधन का इंतजाम करेंगे। अनुमंडल स्तर पर विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा। इससे पूर्व सीएम के साथ पहुंचे पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि अब लालटेन युग का अंत हो गया है। बच्चे बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए सीएम का हाथ मजबूत करने सुल्तानगंज के प्रत्याशी प्रो ललित नारायण मंडल को वोट देकर उन्हे विधानसभा भेजें। ताकि आपके क्षेत्र का और भी तेजी से विकास हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष डा विजय कुमार सिंह ने किया। संचालन पार्टी के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक सुबोध राय, एनडीए के संयोजक अरूण कुमार चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अमित कुमार रवि आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें