Bhagalpur News:विधायक ने किया कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, कार्यकर्त्ता ही लड़ते हैं चुनाव - अजीत शर्मा



ग्राम समाचार, भागलपुर। स्थानीय कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा द्वारा गुरुवार को जिला कांग्रेस भवन दीपनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीधा संवाद किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने हेतु उचित सलाह दिया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज मेरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित किया है। इसके लिए मैं अपने कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही लड़ना है। उन्हीं की मेहनत से मेरी जीत पुन: सुनिश्चित होगी। श्री शर्मा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्यकर्ताओं एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता को सम्मान दिया है। उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया है। मैंने अपने क्षेत्र में आम जनता की सुविधा हेतु कई प्रयास किया है, जो भी कार्य बाँकी रह गया है मैं उसे पुनः पूरा करूँगा। मैंने भोलानाथ पुल, भागलपुर से हवाई सेवा इत्यादि के लिए सतत् प्रयास किया है। लेकिन विपक्ष में रहने के कारण इसे अभी पूरा नहीं कर पाया। लेकिन मेरा अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता से वादा है कि इस बार जीत हासिल होने पर मैं पुनः अपने अधूरे कार्य को पूरा करूँगा। साथ ही साथ विधायक द्वारा यूपी के हथरस में 14 सितम्बर को महादलित समाज की लड़की मनीषा कुमारी का अमानवीय व्यवहार के कारण मृत्यु हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष डा. अमय आनन्द, सोईन अंसारी, मिन्टू कुरैशी, अभिषेक चौबे, आशुतोष कुमार राय, माशूक खान, मो० असगर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें