Bhagalpur News:विपक्ष दहाई के आंकड़े को भी नहीं करेगा पार – प्रो. शम्शी


ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अज़फ़र शम्शी ने भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व के पहले चरण के सफल आयोजन पर मैं बिहार की जनता को बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय मे पहले चरण का शांतिपूर्ण मतदान इस बात परिचायक है कि बिहार ने हमेशा से अपने शांति विकास और विश्वास के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए बिहार के विकास के लिए मतदान किया है। प्रो शम्शी ने यह भी कहा कि मैं चुनाव आयोग, चुनाव में लगे अधिकारीयों, कर्मचारियों और अपना बहुमूल्य मत देने वाली जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हुं, बिहार की जनता ने बीते 15 सालों के विकास एवं आत्मनिर्भर बिहार के लिए मतदान किया है। जनता के उत्साह और मतदान प्रतिशत को देखते हुए मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हुं कि एनडीए को भारी बढ़त मिल रही है और विपक्ष दहाई के आंकड़े को भी पार नही कर पायेगा। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पहले चरण में जिस उत्साह के साथ बिहार की जनता ने श्री नीतीश कुमार के नेतृव में एनडीए सरकार बनाने के लिए मतदान किया है उसके लिए मैं एनडीए के सभी घटक दलों भाजपा जदयू, वीआईपी और हम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार की जनता का भी अभिनंदन करता हुं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 जनसभाओं दरभंगा, मुज़फरपुर और पटना में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ा है वह साफ दर्शाता है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और राज में नीतीश कुमार के साझे नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में एक लहर चल रही है। जिस प्रकार से इन जनसभाओं में जनसैलाब उमरा और बिहार की जनता का समर्थन मिला है, उससे यह विश्वास और बढ़ा है कि आने वाले दो चरणों मे भी एनडीए  के पक्ष में जनादेश और बढ़ेगा एवं विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें