Bhagalpur News:भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से लिया आर्शीवाद



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय के पक्ष में विभिन्न समूह संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीके से वोट मांगने का तरीका अपनाया है। एक तरफ जहां आज अधिवक्ता मंच के जिलाध्यक्ष विरेश मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के चुनाव कार्यालय में दर्जनों अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई वहीं दूसरी तरफ मंडल कार्यालय उद्घाटन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जगह पर छोटी-छोटी बैठक आयोजित कर रोहित भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रणनीति तैयार की है। भाजपा प्रत्याशी रोहित पाण्डेय सुबह 8:00 बजे से रात्रि के 8:00 बजे तक लगातार गृह संपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं एवं कमल छाप के बटन दबाने का आग्रह भी कर रहे हैं। उन्होंने, चंपानगर मंडल के मकसन, लालूचक, नरगा आदि जगह पर घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी तरफ दोपहर दीपक साह के हटिया पहुंचे जहां व्यावसायियों ने उनका स्वागत किया। संध्या बाबा बूढा नाथ मंदिर से आशीर्वाद लेकर बूढ़ानाथ नया बाजार गोलाघाट आदि मोहल्लों में लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने व देश हित में मतदान करने की अपील की। वहीं रोहित पाण्डेय ने आशुतोष पाठक जिसकी मृत्यु बिहपुर में पुलिस की पिटाई से हो गई थी उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बढ़ाया और दोषी के ऊपर उचित कार्रवाई करवाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष हरवंश मनी सिंह, नरेश चंद्र मिश्र, नभय चौधरी, सोनू घोष, रोशन सिंह, सुधीर भगत, मनीष दास, मुकेश हरि,प्रणब दास, कुमकुम सिन्हा, स्वेता सिंह, किरण सिंह, जेडीयू नेता राकेश ओझा, मिथिलेश साह, चंदन कुशवाहा, फिरोज अहमद,प्रिंस मंडल, गौरव दास, आशीष मंडल,अमरदीप शाह, सुबोध चंदेल, ठाकुर मोहित सिंह, डॉ संजीव कुमार, श्रेष्ठा गांधी, रामदेव साह, ओम राय, गुड्डू राय, टिंकू ओझा, किशन राय, आयुष, शंभव, दीपक आदि शामिल थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें