Bhagalpur News:भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार - बाबुलाल


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर एनडीए के कहलगांव भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव के समर्थन में गुरुवार को सनोखर के हाई स्कूल के मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और कामेश्वर चौपाल ने जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सनोखर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग उत्साह से लबरेज होकर सभा स्थल की ओर कुच करने लगे और कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व ही पूरा मैदान खचाखच भर गयाl जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की सरकार है l भाजपा पार्टी आंतरिक भेदभाव को खत्म करते हुए भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैl भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में सभी के जन धन खातों में प्रतिमाह 500 सहायता राशि भेजी गई। प्रत्येक गरीब परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया, किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया गया एवं बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़क और विभिन्न आधारभूत संरचनाओं पर बेहतर कार्य किया गया l उन्होंने विशाल जनसमूह को पवन यादव के समर्थन में आगामी 28 अक्टूबर को कमल के निशान पर बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की l कामेश्वर चौपाल ने कहा कि पूरे देश के लोग एकजुट होकर आज भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कहलगांव विधानसभा अभी भी कई मायनों में पिछड़ा है। इसका एकमात्र कारण पिछले 45 वर्षों से लगातार जनता को गुमराह कर सत्ता का लाभ लेकर वंशवाद को जन्म देना है l उन्होंने कहा कि पवन यादव कहलगांव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस का खूंटा उखाड़ देंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता सनोखर मंडल के अध्यक्ष अनुज कुमार दुबे एवं संचालन कौशल कुमार मिश्रा ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति और जनजाति समूह के लोगों की खासी भीड़ थी। आज के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संथाल बहुल क्षेत्रों में खासा उत्साह दिखा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पवन मिश्रा, अक्षय आनंद मोदी, गौतम चौधरी के साथ-साथ एनडीए गठबंधन के तमाम छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें