ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : रेवाड़ी में मोबाइल टेलिकॉम की बड़ी कंपनी OPPO का दूसरा शो रूम खोला गया. इस शो रूम की ग्रांड ओपनिंग जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव द्वारा रिबन काटकर किया गया. उद्घाटन समारोह में OPPO हरियाणा के हेड और टीम शामिल हुए. रेवाड़ी के बस स्टैंड के समीप बावल रोड पर खुले इस शो रूम के संचालक अजीत मिश्रा ग़मपु ने बताया कि आज मोबाइल टेलिकॉम कंपनी में तीन ही पॉपुलर कंपनियां मानी जाती है है जिनमे से OPPO एक है ग़मपू ने बताया कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में यह दूसरा शो रूम खुला है. इस शो रूम के खुलने से ग्राहको को काफी फायदा होगा. कंपनी को और से ग्राहको को OPPO के सभी प्रोडक्ट के साथ सेल और सर्विस प्रोवाइड करवाई जाएगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत सन्नी द्वारा शो रूम मालिक ग़मपू मिश्रा को बधाई दी.
Home
Uncategories
Rewari News : रेवाड़ी में OPPO मोबाइल टेलिकॉम कंपनी का नया शो रूम खुला. जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव ने रिबन काटकर किया शुभारंभ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें