Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 02 सितंबर : बुधवार को 61 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 47 हुए ठीक

रेवाड़ी, 02 सितंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 45325 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 3658 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3145 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 24 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 489 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 40995 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 672 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 489 एक्टिव केस हैं, इनमें 32 विभिन्न अस्पतालों में व 58 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 399 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 61 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 24 रेवाड़ी शहर, 12 धारूहेड़ा, 5 बावल, 4 कोसली, 2-2 भुरथला, नांधा व भुरियावास तथा एक-एक केस बालावास, बासदूधा, भाकली, भाड़ावास, ढ़ाणी जोरावत, दुलाहेड़ा  कलां, गुमिना, जाट सायरवास, सुधराना, कुण्डल डुंगरवास से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 47 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 24 रेवाड़ी शहर, तीन सुठाना, दो-दो धारूहेड़ा, बावल, कोसली व हालुहेड़ा तथा एक-एक जखाला, आसलवास, भैरमपुर, बास बिटौडी, जैतड़ावास, जखाला, जलियावास, लिसाना, किशनगढ़, बालावास धारण, नांधा व फिदेड़ी से संबंधित हैं।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें