Pathargama News: प्रखंड दिवस पर भी नही खुलता समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय




ग्राम समाचार, पथरगामाः- सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कर्मियों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है।इसीलिए मंगलवार को प्रखंड दिवस घोषित किया गया है।बावजूद आम दिनों की बात छोड़ दे यह एक अलग बात होगी परंतु मंगलवार के दिन आज समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पूरी तरह से बंद रहा।प्रखंड दिवस होने के चलते अनेकों लाभूक बाल विकास परियोजना से जुड़े अनेकों कार्यों के लिए भटकते देखा गया।प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज गांवों से आए लोगों को निराश होकर लौटना सभी के दिल में दर्द पैदा कर रहा था।लोगों को परेशान और मायूसी लौटता देखें प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी लिखित सूचना दी।प्रमुख ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इनके द्वारा किए जा रहे नाफरमानी की सूचना वरीय पदाधिकारी को देने की मांग की है।प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ने ऐसी अनुशासनहीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख को आश्वासन दिया कि जांच उपरांत इन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस बाबत पूछे जाने पर परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी ने कहा कि वह कई अन्य प्रभार में रहने के चलते हर जगह मौजूद नहीं रह पा रही हैं।पर्यवेक्षिका को कार्यालय खोलने का आदेश दिया गया है लगता है आज उन लोगों के पास कोई जरूरी काम आ गया होगा इसलिए कार्यालय नहीं खुल पाया है।उनके इसी जवाब पर भड़के हुए प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि वह अन्य प्रभार में है यह अच्छी बात है पर्यवेक्षिका नहीं आई यह भी अच्छी बात है परंतु कार्यालय कर्मी भी नहीं आए इसका क्या मतलब है।

     -:अमन राज, पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें