GoddaNews: प्रवासी मजदूर के आर्थिक हित के लिए चल रहा है दक्षता विकास का प्रशिक्षण


ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "केंचुआ खाद उत्पादन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंचुआ खाद को भूमि में बिखेरने से मिट्टी की भौतिक, रासायनिक तथा जैविक गुणवत्ता में सुधार होता है तथा मिट्टी की उर्रवरता में वृद्धि होती है। सस्य वैज्ञानिक डाॅ.अमितेश कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिकों को केंचुआ खाद तैयार करने में उपयोगी केंचुए की दो प्रजातियाँ आईसीनिया फोटिडा (लाल केंचुआ) तथा युड्रिलस युजेनी (भूरा गुलाबी केंचुआ), सीमेंटेड वर्मी बेड, एच.डी.पी. प्लास्टिक वर्मी बेड तैयार करना एवं केंचुआ खाद से होने वाले आर्थिक लाभ के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कृभको द्वारा उत्पादित जैव तरल खाद एन.पी.के.- 1 को गोबर की खाद में मिलाकर खेतों में डालकर मिट्टी में पाये जाने वाले पोषक तत्वों को घुलनशील बनाकर पौधों को उपलब्ध कराता है। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने मिट्टी की जाँच कराने हेतु मिट्टी का नमूना लेने की विधि की विस्तृत जानकारी दी। इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड के विषय में बताया कि कैसे मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं और फसलों का बीमा करवा कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। किसान स्वयं का पचास हजार रूपये तक का बीमा कराके लाभ ले सकते हैं एवं बिना किसी गारंटी के एक लाख साठ हजार रूपये तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के तहत दामिनी एप एवं मेघदूत एप को मोबाइल में इंस्टाॅल करके मेघ गर्जन, ठनका गिरना, बारिश होने की तत्काल जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त होने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर डाॅ.सतीश कुमार, डाॅ0सूर्यभूषण, डाॅ0हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0प्रगतिका मिश्रा, राकेश रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, राजेश आदि मौजूद रहे। आरती देवी, रूबी देवी, बुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, लोचन रविदास, राम विलास दास, चतुरानंद मांझी समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें