Pakur News: साहिबगंज-पाकुड़ रेलखंड में सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन की मांग


ग्राम समाचार, पाकुड़। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के हावड़ा मंडल-सह- पाकुड़ के मंडलीय सचिव राणा शुक्ला ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से सुनित शर्मा को पत्र लिखकर साहिबगंज-पाकुड़-रामपुरहाट रेलखंड में सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री इसाक खान को भी दी गई है।महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता से शुक्ला ने मांग किया है पाकुड़ एवं साहिबगंज एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है यहां से सीधी को यातायात सुविधा साहिबगंज मालदा रामपुरहाट वर्तमान इत्यादि के लिए नहीं है जिसके कारण यहां के आम जनता यथा व्यापारी,विद्यार्थी नौकरीपेशा लोग किसान,वरिष्ठ नागरिक शिक्षक को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।उक्त जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ताहाल है जिसके कारण विशेष परेशानी हो रही है क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था अथवा चिकित्सा पूर्णरूपेण रामपुरहाट मालदा बर्दवान इत्यादि पर आश्रित है, जिससे गरीब मरीजों को भारी राशि देखकर निजी वाहन से इलाज हेतु उक्त स्थलों पर जाना पड़ रहा है अधिकांश लोग तो निजी वाहन का खर्च वहन करने की स्थिति में ही नहीं हैक्योंकि लॉक डाउन और करोना महामारी के कारण बनी बिषम परिस्थिति के करान लोगो का व्यवसाय पहले ही बहुत मंदा ही चुका है।श्री शुक्ला ने इस क्षेत्र की लोगो की आवागमन संबंधित सारी समस्या से रेल अधिकारियों को अवगत कराया और उनके सामने विभिन्न मांगों रखी। कोविड-19 के लिए 23 मार्च 2020 से लगातार की सेक्शन की सभी चलने वाली गाड़ियों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है लेकिन राहत की बात यह है कि रेल मंत्रालय द्वारा कुछ गाड़ियों को चलाकर आम जनों को राहत देने का काम रेलवे ने किया है।इसी क्रम में श्री शुक्ला ने पाकुड़-साहिबगंज-रामपुरहाट रेल खंड में मेमू सवारी गाड़ी के परिचालन की मांग की है साथ ही हावड़ा  रांची-भागलपुर-पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की भी मांग की है जिसका ठहराव पाकुड़ में हो सियालदह न्यू कूचबिहार पदादिक कोविड 19 स्पेशल एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इजरप्पा ने इस मामले में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह से आग्रह किया है कि इस मामले में सरकार के स्तर से पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से वार्ता कर इस क्षेत्र में रेल यातायात सुविधाओं को बहाल करने की दिशा में पहल किया जाए।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें