Pakur News: अमड़ापाड़ा सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक


ग्राम समाचार, पाकुड़।अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह एवं अंचलाधिकारी शफी आलम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई।उक्त बैठक में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए सरकार से प्राप्त समयावधि में निदेशानुसार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। आवास योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी तरह के आवास में धीमी प्रगति पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा पिछले दो माह में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर प्रपत्र क भरने का निदेश संबंधित कर्मी को दिया। मनरेगा सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,  जेएसएलपीएस दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम के प्रत्येक टोला में कम से कम दस योजनाओं का चयन कर कार्य शुरू करने का निदेश दिया साथ ही प्रत्येक पंचायत 200 मानव दिवस सृजन करने को कहा। 14/15वें वित्त आयोग सभी पंचायत सचिव को 14वें वित्त मद से क्रियान्वित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया साथ ही 15वें वित्त मद में अभिसरण से क्रियान्वित योजनाओं में सामग्री मद में भुगतान करते हुए पूर्ण करने को कहा।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें