Pakur News: परमवीर चक्र से सम्मानित अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया- श्याम यादव


ग्राम समाचार, पाकुड़। झामुमो कार्यालय में भारत का वीर शहीद अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया गया  झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने कहा कि भारत को 1947-49 के दौरान पाकिस्तान के साथ हुए कश्मीर वॉर में अपने कई सैनिकों से हाथ धोना पड़ा था। तब पाकिस्तान को लगा कि भारत उसकी सैन्य क्षमता के आगे काफी कमजोर है  पाकिस्तान ने इसी गलतफहमी में 1965 में एक बार फिर से युद्ध छेड़ दिया जिसका भारत से मुंहतोड़ जवाब मिला  इस युद्ध में वीर शहीद अब्दुल हमीद  हीरो के रूप में उभरे  भारत के इस लाल ने जीप से पाकिस्तान के वो आठ टैंक ध्वस्त कर दिए जिन्हें उस वक्त अपराजेय माना जाता था  अब्दुल हमीद ने जंग के मैदान में ही 10 सितंबर  1965 को वीरगति प्राप्त की थी  आज उनका शहादत दिवस है  इस मौके पर उन्हें जरूर याद किया जाना चाहिए  शहादत के एक हफ्ते बाद 16 सितम्बर 1965 को भारत सरकार ने देश का सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र देने की घोषणा की  श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल  जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हबीबुर रहमान  प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख  नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर जिला संगठन सचिव मुसलोउद्दीन अंसारी  अल्पसंख्यक सचिव वीरेंद्र घोष  नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप  युवा प्रखंड अध्यक्ष उत्पल तिवारी  नूर आलम  तनवीर हुसैन  कमरुद्दीन शेख सहित नगर के अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें