ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाने के सअनि मृत्युंजय पाठक ने दीवा गश्ती के क्रम में बुधवार को सुबह 10: 45 बजे इंग्लिशपाड़ा गांव के समीप 3 साइकिल पर अवैध रूप से लदे करीब 6 क्विंटल कोयला जब्त किया है। पुलिस को देखते ही तीनों साइकिल चालक कोयला छोड़कर भाग निकले। जब्त कोयला व साइकिल को स्थानीय थाने में रखा गया है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें