ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिले में 24 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर लिट्टीपाड़ा / एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव 14 पुरूष एवं 10 महिला है। मिला कोरोना पॉजिटिव 02 महेशपुर प्रखंड का, 03 अमड़ापाड़ा प्रखंड का, 13 लिट्टीपाड़ा प्रखंड का, 01 पाकुड़िया प्रखंड का, 03 पाकुड़ प्रखंड का एवं 02 हिरणपुर प्रखंड का रहने वाला है। इनकी उम्र 08 से 50 वर्ष के बीच है। मिले नए 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 81 है। उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।
Pakur News: जिले में और 24 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिले में 24 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड - 19 मैनेजमेंट सेंटर लिट्टीपाड़ा / एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव 14 पुरूष एवं 10 महिला है। मिला कोरोना पॉजिटिव 02 महेशपुर प्रखंड का, 03 अमड़ापाड़ा प्रखंड का, 13 लिट्टीपाड़ा प्रखंड का, 01 पाकुड़िया प्रखंड का, 03 पाकुड़ प्रखंड का एवं 02 हिरणपुर प्रखंड का रहने वाला है। इनकी उम्र 08 से 50 वर्ष के बीच है। मिले नए 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 81 है। उपायुक्त ने जिलाावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें