ग्राम समाचार मिहिजाम: चिरेका रेलनगरी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज छठे दिन दिनांक 21 सितम्बर को “स्वच्छ कॉलोनी ” अभियान को लेकर एरिया -3 और एरिया – 4 में साफ-सफाई और सेनीटाईजेसन का कार्य किया गया। इस अभियान का हिस्सा बनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी का निर्वाह किया। इस अभियान के सफलता में सीएमई/ टीएम और सीएमएम/एम सहित संबंधित एरिया के वार्डेन एवं वाईस वार्डेन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम के दौरान कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर सभी मान दंडों का पालन भी किया गया। आगामी दिवस 22 और 23 सितंबर को विभिन्न एरिया 5,6 तथा 7,8 में “स्वच्छ कॉलोनी ” कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
- रोहित शर्मा, मिहिजाम

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें