GoddaNews: गोड्डा के राजपुर चिल्ड्रेन क्लब को बाल अधिकार की पाठ पढाई गइ




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-     शनिवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत तरखुट्टा पंचायत के गोहड़ा राजपुर गाँव के चिल्ड्रन क्लब के बच्चों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई एवं वर्ल्ड विज़न के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इसमें 8 गांव के तक़रीबन 108 बच्चों ने भाग लिया।

संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, किसी भी देश की दशा और दिशा बच्चों पर ही निर्भर करती है। अतः बच्चों की सही देखरेख और संरक्षण अति-आवश्यक है। 

बच्चों के मौलिक अधिकारों पर चर्चा करते हुए शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा, विकास और सहभागिता का अधिकार आदि पर बारीकी से चर्चा की। बच्चों को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल शोषण, दुर्व्यवहार आदि के प्रति जागरूक करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, पोक्सो आदि की जानकारी दी। 

बच्चों ने बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें बच्चों से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई और वे बार बार उनके बीच आना चाहेंगे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

          मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, विद्यालय के शिक्षकगण, वर्ल्ड विज़न के उपेंद्र कुशवाहा, अमित कुमार, विकास कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें