ग्राम समाचर, बांका। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर शनिवार को एक शोक सभा का आयोजन राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय बांका में जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेलहर विधायक रामदेव यादव, कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, कटोरिया के पूर्व विधायक भोला यादव एवं प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु उपस्थित थे।
शोक सभा में उपस्थित सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखा एवं सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं सभा में रघुवंश बाबू अमर रहे के नारे से गुंजायमान रहा। शोक सभा को संबोधित करते हुए बेलहर विधायक रामदेव यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू सामाजिक न्याय के पुरोधा थे एवं उनकी प्रतिभा संघर्ष के दौरान दिखाई पड़ती थी। इनके कार्यकाल में मनरेगा के तहत मजदूरों के प्रति कानून बनाकर देश में अपना नाम स्थापित किये। कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू बैठक में अपने भाषण से जोश भर कर आंदोलन का शंखनाद गरीबों के सवाल पर करने की बात कहते थे। पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि संसद सत्र के दौरान बिहारी भाषा में देश एवं राज्य की समस्याओं से अवगत कराते थे। वे अंतिम व्यक्ति तक लड़ाई लड़ने की बात करते थे। राजद के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि रघुवंश बाबू सदैव सादा जीवन उच्च विचार के हिमायती थे। ग्रामीण मंत्री रहते हुए उन्होंने पूरे देश में ग्रामीण सड़क का जाल बिछाया। रघुवंश बाबू का दिल हमेशा लालू जी में बसता था एवं लालू जी का दिल सदैव रघुवंश बाबू के पास रहता था। हर हमेशा लालू जी के साए की तरह रहते थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें