ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा सह ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने हरा रंग का पृथक राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
हरा रंग का पृथक राशन कार्ड निर्गत करने के संबंध में:-
यह आवेदन पत्र ERCMS के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन समर्पित किए जाने में समस्या होने की स्थिति में ऑफलाइन आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। यह आवेदन पत्र संबंधित जिला आपूर्ति कार्यालय/ अनुमंडल कार्यालय/ प्रखंड आपूर्ति कार्यालय अथवा विभागीय पोर्टल www.aahar.jharkhand.gov.in एवं www.jharkhand.gov.in >Department >Department of Food /Public distribution and consumer affairs Advertisement से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र संबंधित कार्यालयों के अतिरिक्त पंचायत स्तर पर भी जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30.09.2020 तक निर्धारित है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें