GoddaNews: अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ने जब्त चावल की जांच की





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   बसंतराय प्रखंड में ट्रैक्टर में लोड 142 बोरा चावल जब्त करने के मामले को लेकर दिनांक 17 सितंबर 2020 दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में जांच की गई। जांच करने गए टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एजाज आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और एजीएम भी उपस्थित थे। इस मामले में कैथपुरा, धपरा और डेरमा के डीलर जिनके पास यह चावल ले जाया जा रहा था उनकी आज जांच की गई। जांच के दौरान डीलरों की पिछले महीने की स्टॉक की स्थिति और उनके यहां वितरण की स्थिति को लेकर भी जांच की गई। जिस रूट से ट्रैक्टर में जब्त चावल को ले जाया जा रहा था उस रूट की भी जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि डीलरों के द्वारा नोटिस बोर्ड में कोई भी सूचना अंकित नहीं की गई थी। डीलरों की स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई। जांच के दौरान एक डीलर के लाभुकों के द्वारा बताया गया कि डीलर के द्वारा प्रति व्यक्ति आधा किलो चावल कम दिया जाता है। लाभुकों ने बताया कि 5.00 किलोग्राम चावल की जगह 4.50 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति दिया जाता है। मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जब्त ट्रैक्टर के नंबर की भी जांच की गई, जांच के दौरान पाया गया कि गाड़ी का पूरा पेपर अपडेट था। गाड़ी के पेपर को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई थी।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें