GoddaNews: एससी/एसटी पिड़ितों को 475000 राहत अनुदान देने की स्वीकृती प्रदान की गई



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश की उपस्थिति में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।उपायुक्त के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अनुदान हेतु 16 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति पीड़ितों को कुल 475000 रुपए राहत अनुदान देने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राहत अनुदान की राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से इनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। उपायुक्त के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को निदेश दिए गए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पीड़ितों से प्राप्त आरोप पत्र के आलोक में द्वितीय राशि स्वीकृति हेतु सूचित की जाए एवं पेंडिंग पड़े आवेदन की जांच कर यथाशीघ्र भुगतान किए जाए। माननीय विधायक श्रीमती दीपिका पांडे के द्वारा भी अपने वक्तव्य को रखा गया। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा भी पेंडिंग पड़े मामलों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


 



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें