GoddaNews: 18 एससी, एसटी पिड़ितों को अनुदान भुगतान किया गया



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक  26.09.2020 को  उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश  के द्वारा संयुक्त रुप से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मॉनिटरी समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायिका  महागामा अनुमंडल क्षेत्र  दीपिका पांडे सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, , सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे| बैठक में उपायुक्त के समक्ष जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि कुल 16 पीड़ितों को राहत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमें से पीड़िता भुनेश्वरी देवी का खाता देना बैंक छत्तीसगढ़ का होने के कारण पे/ आईडी नहीं खुल रहा है, शेष 15 एवं पूर्व मे स्वीकृत 3 कुल 18 पीड़ितों को राहत अनुदान राशि का भुगतान एनईएफटी के  माध्यम से कर दिया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को उपायुक्त  के द्वारा निर्देश दिए गए कि भुवनेश्वरी देवी के खाता के संबंध में एलडीएम कोऑर्डिनेट कर मुआवजा राशि का भुगतान करने की कार्यवाही करेंगे।*


*जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा से द्वितीय किस्त राशि का भुगतान हेतु आरोप पत्र की प्रति पत्रांक 3273 दिनांक  22.09.2020 से 49 पीड़ितों का प्राप्त हुआ है परंतु आरोपपत्र की प्रति अपठनीय है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा द्वारा पुनः स्पष्ट प्रति  जिला कल्याण पदाधिकारी को भेज देने का आश्वासन दिया गया है।जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा के  द्वारा कुल 10 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति पीड़ितों को राहत अनुदान स्वीकृत हेतु थाना वार कांड संख्या धारा सहित अंकित कर सरकार के प्रावधान के अनुसार देय राशि से संबंधित सूची समर्पित की गई जिसपर  उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए  सर्वसम्मति से राहत अत्याचार अनुदान राशि भुगतान की राशि स्वीकृति प्रदान की गई`

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें